Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

फतेहगढ थाना अंतर्गत ग्राम पन्‍हेटी घटनाक्रम के चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल पहुंचाये

फतेहगढ थाना अंतर्गत ग्राम पन्‍हेटी घटनाक्रम के चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल पहुंचाये


उल्‍लेखनीय है कि फतेहगढ़ थाना 
क्षेत्र के ग्राम पन्हेटी में शासकीय वन भूमि के कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच चले आ रहे विवाद में दिनांक 01 नवम्‍बर 2024 को दोंनों पक्षों में झगड़ा हुआ थाजिस पर से दोंनो पक्षों पर आपराधिक प्रकरण पंजीवद्ध किये गये थे । जिसमें एक पक्ष के फरियादी आनंद बंजारा निवासी ग्राम पन्‍हेटी की रिपोर्ट पर नामजद 12 आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 277/24 धारा 118(1), 115(2), 296, 351(3), 191(3), 191(2), 190, 125 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । जिसमें फरियादी आनंद बंजारा द्वारा बताया गया था कि दिनांक 01 नवम्‍बर 2024 के दोपहर में वह अपने पिता कल्‍लू बंजारा एवं भाई पप्‍पू बंजारा के साथ ग्राम पन्‍हेटी में अपने रेंज वाले खेत पर टपरिया बना रहा थाइसी दौरान 1-गल सिंह भिलाला, 2-जगदीश भिलाला, 3-मोहन भिलाला, 4-संतोष भिलाला, 5-कमलेश भिलाला, 6-हेमा बंजारा, 7-सोनू बंजारा, 8-लखन बंजारा, 9-सीताराम बंजारा, 10-महेन्‍द्र भिलाला, 11-भूरा भिलाला एवं 12-लल्‍लू भिलाला निवासीगण ग्राम पन्‍हेटी के एक राय होकर लाठीकुल्‍हाड़ीतीर कमानबंदूक आदि हथियार लेकर आये और गाली-गलौंच करते हुए हम तीनों पिता-पुत्र के साथ मारपीट की गई । साथ ही उनके ट्रेक्‍टर में आग लगा दी एवं ट्यूबवेल का गड्डा भी मिट्टीपत्‍थरों से पूर कर नुकसान किया गया एवं जाते-जाते बंदूक से हवाई फायर भी किया गया । इस घटना में घायल कल्‍लू बंजारा को गंभीर चोटें आईं थीजो अभी भोपाल में इलाजरत है । उक्‍त अपराध की विवेचना में प्रकरण में धारा 118(2), 326(ए), 326(एफ) बीएनएस इजाफा की गईं । इस विवाद में ही दिनांक 26 नवम्‍बर 2024 को भिलाला समाज के कुछ लोगों द्वारा आक्रोशित होकर फरियादी पक्ष के लोगों के घरों पर तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना कर काफी नुकसान पहुंचाया गया था । इस घटना को लेकर फतेहगढ़ थाने में पृथक से अपराध दर्ज किया गया है ।

               गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्‍ठाना के पर्यवेक्षण में फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा उपरोक्‍त तीनों ही  प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । जिसके तहत गल सिंह भिलाला की हत्‍या के मामले में दिनांक 27 नवम्‍बर 2024 को तीन आरोपियों एवं दिनांक 26 नवम्‍बर को तोड़फोड़ व आगजनी के प्रकरण में दिनांक 01 दिसंबर 2024 को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । प्रकरणों में फरार शेष आरोपियों की तलाश के क्रम में फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा गत् दिनांक 03 दिसंबर 2024 को अप.क्र. 277/24 में फरार चार आरोपियों 1-संतोष उर्फ अल्‍पया पुत्र राधेश्‍याम भिलाला उम्र 22 साल, 2-सीताराम पुत्र उदय बंजारा उम्र 28 साल, 3-सोनू पुत्र पप्‍पू बंजारा उम्र 21 साल एवं 4-लखन पुत्र कन्‍हैया बंजारा उम्र 22 साल निवासीगण ग्राम पन्‍हेटी थाना फतेहगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्‍हें आज दिनांक 04 दिसंबर 2024 को माननीय न्‍यायालय पेश किया गया जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया है । तीनों ही प्रकरणों में शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं ।

               पुलिस की इस कार्यवाही मे एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्‍ठाना के नेतृत्‍व में फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मासउनि विजय सिंह परिहारसउनि केदार सिंहसउनि अनिल कदमप्रधान आरक्षक रामकुमार कुशवाहप्रधान आरक्षक इंदलसिंह धाकड़, महिला आरक्षक भावना रघुवंशीआरक्षक कुलदीप धाकड़आरक्षक योगेज जाटआरक्षक पवन शर्माआरक्षक बृजमोहन सहरियाआरक्षक मनोज धाकड़आरक्षक दिव्‍यांश भार्गवआरक्षक गोविन्‍द आदिवासीआरक्षक विवेक कुशवाहआरक्षक बृजेन्‍द्र कुशवाहआरक्षक हरिओम परमार एवं आरक्षक सुनील असैया की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है ।  


Post a Comment

0 Comments