फतेहगढ थाना अंतर्गत ग्राम पन्हेटी घटनाक्रम के चार आरोपी गिरफ्तार कर जेल पहुंचाये
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा उपरोक्त तीनों ही प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । जिसके तहत गल सिंह भिलाला की हत्या के मामले में दिनांक 27 नवम्बर 2024 को तीन आरोपियों एवं दिनांक 26 नवम्बर को तोड़फोड़ व आगजनी के प्रकरण में दिनांक 01 दिसंबर 2024 को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । प्रकरणों में फरार शेष आरोपियों की तलाश के क्रम में फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा गत् दिनांक 03 दिसंबर 2024 को अप.क्र. 277/24 में फरार चार आरोपियों 1-संतोष उर्फ अल्पया पुत्र राधेश्याम भिलाला उम्र 22 साल, 2-सीताराम पुत्र उदय बंजारा उम्र 28 साल, 3-सोनू पुत्र पप्पू बंजारा उम्र 21 साल एवं 4-लखन पुत्र कन्हैया बंजारा उम्र 22 साल निवासीगण ग्राम पन्हेटी थाना फतेहगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया गया एवं जिन्हें आज दिनांक 04 दिसंबर 2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । तीनों ही प्रकरणों में शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं ।
पुलिस की इस कार्यवाही मे एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के नेतृत्व में फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा, सउनि विजय सिंह परिहार, सउनि केदार सिंह, सउनि अनिल कदम, प्रधान आरक्षक रामकुमार कुशवाह, प्रधान आरक्षक इंदलसिंह धाकड़, महिला आरक्षक भावना रघुवंशी, आरक्षक कुलदीप धाकड़, आरक्षक योगेज जाट, आरक्षक पवन शर्मा, आरक्षक बृजमोहन सहरिया, आरक्षक मनोज धाकड़, आरक्षक दिव्यांश भार्गव, आरक्षक गोविन्द आदिवासी, आरक्षक विवेक कुशवाह, आरक्षक बृजेन्द्र कुशवाह, आरक्षक हरिओम परमार एवं आरक्षक सुनील असैया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
0 Comments