गुना, 18 फरवरी 2025 – जिले में भूमि संबंधी विवादों के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा मोबाइल कोर्ट का उपयोग किया जा रहा है, जिससे आपसी सहमति से प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो रहा है। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार तहसील अंतर्गत विभिन्न विवादित स्थलों पर मौके पर ही निर्णय लिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज ग्राम मूढ़राखुर्द के टुण्डाराम, कमरलाल और रमेश बाबू द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की गई। आवेदकों ने अपनी भूमि पर जाने के लिए ग्राम भौरा में शासकीय रास्ता खुलवाने की मांग की थी, जिसे अतिक्रमण के कारण अवरुद्ध कर दिया गया था।

प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने के बाद भी रास्ता नहीं खोला गया, जिसके बाद इस मामले को मोबाइल कोर्ट में लिया गया।
आज तहसील प्रशासन, राजस्व एवं पुलिस बल की मौजूदगी में रास्ता खाली कराया गया और दोनों पक्षों ने राजीनामा पर हस्ताक्षर किए। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई के लिए आवेदकों ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान तहसीलदार आरोन श्रीमती रूचि अग्रवाल, थाना प्रभारी श्री ऋतुराज कुशवाह एवं राजस्व निरीक्षक श्री मांगीलाल अहिरवार सहित पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर उपस्थित रही।
0 Comments