Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

चांचौड़ा में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, प्रशासन ने दी चेतावनी

 गुना, 18 फरवरी 2025 – जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्‍याल के निर्देश पर चांचौड़ा तहसील में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है।

आज अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) चांचौड़ा श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 08, तहसील रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस क्षेत्र में अस्थाई दुकानों और टीन शेड के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

प्रशासन ने अस्थाई अतिक्रमणकारियों को मौखिक चेतावनी देते हुए 24 घंटे का समय दिया है ताकि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को हटाया जाएगा

इस दौरान तहसीलदार श्री मयंक खेमरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ओम त्र्यंबकेश्वर मिश्रा, राजस्व और नगरपालिका की टीम मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments