Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गुना में मेडिकल स्टोर्स पर प्रशासन की सख्त नजर, नशीली दवाओं की बिक्री पर कड़ा निर्देश!

🗓️ गुना, 18 फरवरी 2025 – जिले में मेडिकल स्टोर्स की सख्त जांच का सिलसिला जारी है! कलेक्टर श्री किशोर कन्‍याल के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक ने आज कई मेडिकल दुकानों का सघन निरीक्षण किया।


🔍 कहां-कहां हुई जांच?

📌 अमन मेडिकल (ख्यावदा चौराहा)
📌 स्वास्तिक मेडिकल (नयापुरा)
📌 कंचन मेडिकल एजेंसी (न्यू आदर्श कॉलोनी)

🚨 सख्त निर्देश!
👉 कोकीन युक्त और नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री सिर्फ डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही की जाए!
👉 कंचन मेडिकल एजेंसी से दवाओं के नमूने लिए गए और उनके क्रय-विक्रय रजिस्टर की गहन जांच की गई।

⚠️ प्रशासन की सख्ती का मकसद?
गैर-कानूनी रूप से नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाना!
मेडिकल स्टोर्स को नियमों का पालन करवाना!

💡 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय! 🚔🔥

Post a Comment

0 Comments