Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

'मन की बात' में पीएम मोदी का संदेश: आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत | गुना जिले में 1103 बूथों पर सुना गया कार्यक्रम

गुना, 27 अप्रैल 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकता और संकल्प को उजागर किया।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, “हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में खड़ा है और यही एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि चाहे देश का कोई भी नागरिक किसी भी राज्य का हो, किसी भी भाषा में बात करता हो, सबके दिल एक साथ धड़कते हैं जब देश पर संकट आता है।

देश की एकता पर दिया विशेष जोर

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “दुनिया देख रही है कि भारत एकजुट है। यही एकजुटता आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का मजबूत आधार है।”
उनके इन शब्दों ने देशवासियों के मन में फिर से एकजुटता और राष्ट्रभक्ति का भाव जाग्रत कर दिया।

गुना जिले में भी ‘मन की बात’ का व्यापक आयोजन
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन नखराली ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस प्रेरणादायी संदेश को गुना जिले के सभी 1103 बूथों पर कार्यकर्ताओं और आम जनता ने एक साथ सुना।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और सम्मान के साथ ‘मन की बात’ का श्रवण किया।

बूढ़े बालाजी मंडल में भी रहा खास आयोजन
बूढ़े बालाजी मंडल के बूथ क्रमांक 96 महावीरपुरा पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के साथ ही पूर्व मंत्री श्री गोपीलाल जाटव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अरुण चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष श्री परेश भार्गव और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर कार्यक्रम को सुना।

इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवाद के खिलाफ दिए गए संदेश का समर्थन करते हुए संकल्प लिया कि वे देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए हमेशा एकजुट रहेंगे।

कार्यकर्ताओं में दिखा जोश और उमंग
‘मन की बात’ सुनने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेश को आत्मसात करते हुए आतंकवाद और देशविरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला और सभी ने एक स्वर में भारत माता की जय के उद्घोष भी किए।



Post a Comment

0 Comments