जिलेभर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तीन घंटे की मैराथन चेकिंग, 88 वाहन चालकों पर जुर्माना, नशे में वाहन चलाने पर कार जब्त
गुना। नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा-निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सख्त और प्रभावी अभियान चलाया गया। बीती रात शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ तीन घंटे की मैराथन वाहन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में इस व्यापक अभियान को अंजाम दिया गया, जिसमें गुना शहर सहित समूचे जिले में वाहनों की सघन जाँच की गई। गुना बायपास के दो खंभा तिराहे पर कोतवाली, थाना कैंट एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दर्जनों वाहनों की गहन जांच की। चेकिंग का नेतृत्व ट्रैफिक टीआई अजय प्रताप सिंह ने किया। इसी प्रकार जिले के अन्य सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने विशेष रूप से इन नियमों के उल्लंघन पर ध्यान केंद्रित किया:
-
शराब पीकर वाहन चलाना
-
बिना नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट का उपयोग
-
मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना
-
बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना
-
दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाना
चेकिंग के दौरान करीब 200 से अधिक वाहनों की जांच की गई, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 88 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹32,300/- का जुर्माना वसूला गया।
अभियान के दौरान एक एर्टिगा कार चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहन को जब्त किया गया और मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस ने अभियान के दौरान लगभग 50 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाए, ताकि रात के समय उनकी दृश्यता बढ़ाई जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी सघन कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
गुना पुलिस की त्वरित कार्यवाही : तीन घंटे में लापता 8 वर्षीय बालक को सकुशल ढूंढकर परिजनों से मिलाया
गुना। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के नेतृत्व में जिले में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में गुना कोतवाली पुलिस ने एक 8 वर्षीय नाबालिग बालक के लापता होने की सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटों के भीतर उसे सकुशल खोजकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
मामला 26 अप्रैल 2025 की रात का है जब लगभग 9 बजे एक महिला ने गुना कोतवाली थाने में आकर अपने 8 साल के पुत्र के अचानक लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया ने टीम के साथ तत्काल बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। अड़ोसी-पड़ोसी और नाते-रिश्तेदारों से पूछताछ की गई और संभावित ठिकानों पर तत्काल जांच शुरू की गई। पुलिस की सतर्कता और सक्रिय प्रयासों के चलते तीन घंटे के भीतर ही बालक को बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।
इसके बाद बच्चे को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कार्रवाई से न सिर्फ पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली, बल्कि जिलेभर में पुलिस की कार्यकुशलता और त्वरित प्रतिक्रिया की भी सराहना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने मामले में त्वरित कार्यवाही करने वाली गुना कोतवाली पुलिस टीम की प्रशंसा की और स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुरक्षा व सहायता के लिए गुना पुलिस हर परिस्थिति में तत्पर है।
गुना पुलिस की बड़ी सफलता : लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को दबोचा
गुना। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में जिले में अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुना कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2022 के मारपीट के एक मामले में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
प्रभारी सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गुना कोतवाली पुलिस ने यह कार्यवाही अंजाम दी। गिरफ्तार आरोपी अभिनाश पुत्र रंजीत बाल्मीकि (24 वर्ष), निवासी पुरानी छावनी, गुना के विरुद्ध वर्ष 2022 में अपराध क्रमांक 140/22 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 323, 294, 506 के अंतर्गत मामला दर्ज था।
आरोपी न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार चल रहा था, जिसके चलते माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। गुना कोतवाली पुलिस ने आरोपी की लगातार तलाश की और 27 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए फरार वारंटी को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया के साथ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र मिश्रा एवं आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी ने टीम की इस त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ जिले में अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराध नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।
0 Comments