Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Guna कलेक्टर की संवेदनशीलता से बदली सपना की तकदीर: स्कूल बंद हुआ, पर नहीं थमी पढ़ाई

 गुना, 22 अप्रैल 2025

जनसुनवाई के दौरान आज एक माँ की चिंता को जब प्रशासन ने सुना, तो एक बच्ची का भविष्य संवर गया। श्रीमती प्रीति नामदेव ने अपनी बेटी सपना की शिक्षा को लेकर अपनी व्यथा साझा की। उन्होंने बताया कि सपना ने "आरटीई" (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) के तहत आईटीएस स्कूल से तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई प्रथम श्रेणी में पूरी की है, लेकिन स्कूल की मान्यता समाप्त हो जाने के कारण उसकी पढ़ाई अचानक रुक गई। 

आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सपना को किसी अन्य स्कूल में दाखिला दिला पाना भी संभव नहीं था। यह सुनते ही कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल निर्देश दिए कि सपना की पढ़ाई किसी भी हालत में बाधित नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सपना का दाखिला सीएम राइज स्कूल में करा दिया। अब सपना अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के जारी रख सकेगी।

इस संवेदनशील और त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई ने न केवल एक छात्रा की शिक्षा को नई राह दी, बल्कि यह भी दिखाया कि गुना प्रशासन शिक्षा के अधिकार को लेकर पूरी तरह सजग और समर्पित है।

Post a Comment

0 Comments