Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वैश्य महिला इकाई का जिला सम्मेलन: महिलाओं के सशक्तिकरण और संगठन विस्तार पर जोर


गुना। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला गुना की महिला इकाई द्वारा शनिवार को एक निजी होटल में आयोजित जिला सम्मेलन में महिलाओं के सशक्तिकरण और जागरूकता पर जोर दिया गया। सम्मेलन की मुख्य अतिथि महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन (जबलपुर) थीं, जिन्होंने महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं सशक्त और जागरूक होंगी, तभी हम किसी भी समस्या का डटकर सामना करने में सक्षम होंगे।

संगठन विस्तार का मंत्र

मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति जैन ने संगठन विस्तार का महत्व बताते हुए कहा कि संगठन के मजबूत होने से महिलाओं को अपनी आवाज उठाने का मंच मिलेगा और समाज में उनकी स्थिति मजबूत होगी।

सम्मेलन में पधारे अतिथि
सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, संभागीय प्रभारी डॉ. रश्मि गुप्ता, वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला प्रभारी डी एन नीखरा, और जिला महामंत्री विकास जैन नखराली प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत मां लक्ष्मी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ की गई। महिला इकाई जिला प्रभारी उषा हरि विजयवर्गीय ने स्वागत भाषण दिया और महिला इकाई जिला अध्यक्ष स्वाति अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

संगठन की अहमियत पर चर्चा
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य सभी वैश्य घटकों को संगठित करना है, क्योंकि संगठन से सुरक्षा और आत्मविश्वास मिलता है। राजेश अग्रवाल ने कहा कि हम हमेशा अपने वैश्य बंधुओं की समस्याओं में तत्पर रहते हैं, इसलिए सभी को संगठन की सदस्यता लेनी चाहिए, जिससे संगठन और मजबूत होगा।

मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई
सम्मेलन में पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। राजेश अग्रवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कड़े दंड की मांग की। इसके बाद समस्त वैश्य समाज ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

नवीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई

सम्मेलन में महिला इकाई की नवीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन नगर अध्यक्ष ज्योत्सना जैन ने किया और सम्मेलन में पधारे अतिथियों का आभार नीलम बिंदल ने माना। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments