Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गुना में चलाया गया "हमारा गुना स्वच्छ गुना अभियान कलेक्टर ने गुनावासियों से की सफाई में सहभागिता की अपील

गुना, 27 अप्रैल 2025 – कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन में गुना शहर में "हमारा गुना स्वच्छ गुना" अभियान के तहत सफाई की मुहिम जारी है। इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता और कलेक्टर श्री कन्याल ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभियान में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शिवानी पांडे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री, तहसीलदार श्री जीएस बैरवा, परियोजना अधिकारी श्री तेज सिंह यादव और नगर पालिका के कर्मचारी, सफाई मित्रों ने अपना योगदान दिया।


कलेक्टर और नगर पालिका अध्यक्ष की अपील

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता ने कहा, "गुना शहर को स्वच्छ बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम अपने शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की तरह नंबर वन बनाएंगे।"

guna

कलेक्टर श्री कन्याल ने सफाई अभियान का निरीक्षण करते हुए गुनावासियों से अपील की, "जैसे हम अपने घरों को साफ रखते हैं, वैसे ही हमें गुना शहर को भी स्वच्छ रखने में योगदान देना चाहिए। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।"

123

सफाई अभियान की शुरुआत और चेतावनी

प्रभारी सीएमओ सुश्री मंजुषा खत्री ने बताया कि सफाई अभियान आज प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक रिलायंस पेट्रोल पंप से जयस्तंभ चौराहा तक चलाया गया। इस दौरान विभिन्न दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकान के सामने सफाई रखें। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सफाई में कोई कमी पाई गई तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।

यह अभियान हम सबकी जिम्मेदारी है

कलेक्टर श्री कन्याल ने शहरवासियों से अपील की कि सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई कर्मचारियों की नहीं, बल्कि हम सभी की है। हमें मिलकर अपने शहर को साफ, हरा-भरा और सुंदर बनाना है।





Post a Comment

0 Comments