गुना। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद, शाखा गुना द्वारा "जागृति से प्रगति" अभियान के अंतर्गत भीषण गर्मी में आमजन को राहत पहुँचाने का सराहनीय कदम उठाया गया। परिषद की ओर से शहर के मध्य आशीर्वाद रोड स्थित नवभारत टेंट हाउस के सामने श्रीमती रचना जैन को स्थायी प्याऊ संचालन हेतु मटके प्रदान किए गए। इस सेवा कार्य के माध्यम से संस्था ने न केवल जलसेवा का कार्य किया, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रबल किया।
इस अवसर पर केंद्रीय व प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला जैन, सुनीता जैन (स्टोर), अनु जैन, वीणा जैन, शोभना जैन, वर्षा वांझल, शाखा अध्यक्ष बिंदु जैन, सचिव सरिता जैन तथा कोषाध्यक्ष सोनम जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में इस प्रकार की सेवाओं को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखने की बात कही। यह पहल आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी प्रेरणा बनेगी और गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक बड़ी राहत सिद्ध होगी।
1 Comments
Nice
ReplyDelete