Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ज्ञान दान अभियान के तहत आजीविका पुस्तकालय एवं ज्ञान केंद्र का शुभारंभ

गुना, 27 अप्रैल 2025 – मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हर्षिका सिंह की अभिनव पहल और जिला पंचायत गुना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे के मार्गदर्शन में जिले के म्याना में मिलन सामुदायिक संगठन के तहत "ज्ञान दान अभियान" के अंतर्गत आजीविका पुस्तकालय एवं ज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 26 अप्रैल 2025 को ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी के पूजन के साथ आयोजित किया गया।

पुस्तकालय का उद्देश्य और योगदान

जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती सोनू सुशीला यादव ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समुदाय के लोगों को स्वेच्छा से यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और राज्य सरकार की परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के दान हेतु प्रेरित करना है। यह पुस्तकालय विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों और युवाओं को शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेगा, खासकर स्वयं सहायता समूहों के परिवारों के लिए।

पुस्तकालय का कार्य ग्रामीण विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता प्रदान करना है। कोई भी व्यक्ति प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताबें दान कर सकता है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद मिलेगी।

शुभारंभ और कार्यक्रम में भागीदार

आज इस पुस्तकालय का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्री दामोदर दास शर्मा द्वारा फीता काटकर और सरस्वती पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्री शुभम सोनी, हाई स्कूल के प्राचार्य श्री पीएस चौहान और अन्य महत्वपूर्ण अतिथि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आजीविका मिशन से श्री सेवाराम कुशवाह, श्री डी.पी. कम्ठान, श्री विकास भारद्वाज, श्री प्रदीप गोस्वामी, श्री देवेंद्र रघुवंशी, श्री इमदाद अंसारी, स्व सहायता समूहों की महिलाएं, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक और अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सहयोग और भविष्य की योजनाएँ

उद्बोधन में आजीविका मिशन के स्टाफ ने आजीविका पुस्तकालय की पहल की सराहना की और भविष्य में इसे और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त पुस्तकों की व्यवस्था, अलमारी की प्रदायगी और भवन में रिनोवेशन के कार्य का आश्वासन दिया।

इस पहल के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का दान किसी भी छात्र के भविष्य को उज्जवल बना सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक कारणों से अपनी परीक्षा की तैयारी पूरी नहीं कर पाते, इस पुस्तकालय से उन्हें अत्यधिक सहायता मिलेगी।

आज से यह पुस्तकालय आजीविका मिशन द्वारा मिलन सामुदायिक संगठन म्याना के तहत निशुल्क संचालित किया जाएगा, और इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों से लाभान्वित करना है।

Post a Comment

0 Comments