गुना, 27 अप्रैल 2025
भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा गुना द्वारा रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जो स्थानीय होटल गुना में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता महिला सहभागिता गतिविधि संयोजक मेघना सिंघल ने की, जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील कोठारी, प्रांतीय महासचिव नीरज अग्रवाल, प्रांतीय गतिविधि संयोजक संपर्क आनंद कृष्णानी सहित अहम सदस्य मौजूद रहे।
संगठन विस्तार और आगामी गतिविधियों पर चर्चा
बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई और आने वाले सत्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में इंदू सोनी (अहिल्या शाखा अध्यक्ष), नीरज अवस्थी (सचिव), नीति भार्गव, आकांक्षा यादव, प्रतिभा मिश्रा, कृष्णा परिहार, किरण रैकवार, रेनू जैन, मीना मौरे सहित अहिल्या शाखा के कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल हुए और संगठन की गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श किया।
विशेष उपस्थिति
इस बैठक में भारत विकास परिषद गुना शाखा के कोषाध्यक्ष शशिकांत दीक्षित, आशा रघुवंशी, पूनम कृष्णानी और समाजसेवी विकास जैन नखराली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और परिषद की योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक के दौरान परिषद के सदस्यों ने आगामी कार्यक्रमों और समाज के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सुझाव दिए, ताकि संगठन और अधिक प्रभावशाली रूप से काम कर सके।
0 Comments