Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मोबाइल कोर्ट के माध्यम से भूमि संबंधी मामलों का त्वरित निराकरण

 गुना, 27 अप्रैल 2025 – कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार गुना जिले में भूमि संबंधी विवादों का त्वरित समाधान मोबाइल कोर्ट के माध्यम से किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य भूमि से जुड़ी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान प्रदान करना है, जिससे नागरिकों को जल्दी न्याय मिल सके।

सोनखरा में भूमि विवाद का समाधान

इसी क्रम में ग्राम सोनखरा में स्थित वादग्रस्त भूमि, सर्वे क्रमांक 452/2 (रकवा 0.293), सर्वे क्रमांक 453 (रकवा 0.356), और सर्वे क्रमांक 423/2/9 (रकवा 1.703) के संबंध में आवेदक पृथी पुत्र टीका शिकारी और अनावेदक सुनील पुत्र लालाराम धाकड़, गिरराज पुत्र रामदयाल तथा संजेश पुत्र राजू के बीच पिछले 2 वर्षों से भूमि कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में भी आवेदन प्रस्तुत किया था।

न्यायालय का आदेश और कार्रवाई

उक्त भूमि विवाद के संबंध में तहसीलदार बमोरी द्वारा आदेश दिनांक 24 अगस्त 2023 को प्रकरण क्रमांक 0001/अ70/23-24 के तहत अनावेदकों के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित किया गया था। इस आदेश के पालन में आज, मोबाइल कोर्ट के आयोजन के दौरान आवेदक को भूमि सर्वे क्रमांक 452/2 और 453 का कब्जा दिया गया। हालांकि, शेष भूमि के संबंध में व्यवहार न्यायालय से स्थगन आदेश जारी है।

मौके पर प्रशासनिक उपस्थिति

इस मोबाइल कोर्ट आयोजन के दौरान तहसीलदार बमोरी श्री देवदत्त गोलिया, थाना प्रभारी बमोरी श्री दिलीप राजोरिया, राजस्व निरीक्षक बमोरी, ग्राम राजस्व पटवारी, पुलिस विभाग और वन विभाग का अमला उपस्थित रहा। इसके अलावा, गुना ग्रामीण तहसील से नायब तहसीलदार श्री मोतीलाल पंथी, राजस्व निरीक्षक श्री शत्रुघ्न रघुवंशी और चौकी उमरी से पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहे।

इस पहल से यह साबित हुआ कि मोबाइल कोर्ट के माध्यम से भूमि विवादों का त्वरित समाधान करना संभव है, जिससे नागरिकों को बिना किसी देरी के न्याय मिल रहा है।



Post a Comment

0 Comments