गुना, 27 अप्रैल 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस जघन्य घटना के खिलाफ देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में शनिवार को रोटरी क्लब गुना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन नखराली ने जानकारी दी कि रोटरी भवन गुना में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में क्लब सदस्यों ने आतंकियों द्वारा की गई बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की और सरकार से मांग की कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए इन कायर आतंकियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
दो मिनट का मौन, दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा में व्यक्त किया गया गहरा दुःख
रोटरी क्लब सचिव श्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ रोटेरियन श्री शिखर चंद जैन, श्री गोपाल सक्सेना, श्री अशोक दहीभाते, श्री श्रवण एवट और मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन नखराली ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। सभी ने इस नृशंस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि सेना की वर्दी पहनकर निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की हत्या करना न केवल कायरता है बल्कि मानवता के खिलाफ भी गंभीर अपराध है।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प
सभा के दौरान सभी सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प भी लिया। रोटरी क्लब ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समाज के हर वर्ग को अपनी भूमिका निभानी होगी ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
0 Comments