Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Guna News जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल के महत्व पर छात्र-छात्राओं को कराया गया अवगत

गुना, 27 अप्रैल 2025 – आज पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत छात्रों को जल के महत्व के बारे में अवगत कराया गया।

ब्लॉक समन्वयक श्री अमित गोयल ने इस अवसर पर छात्रों से कहा, "हम सभी को अपने गांव, वार्ड और निवास स्थान पर जल संरक्षण की गतिविधियाँ आयोजित करनी चाहिए। जल की एक-एक बूंद को बचाना हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि जल हमारे जीवन का आधार है। पृथ्वी पर पीने योग्य जल सीमित मात्रा में उपलब्ध है, इसलिए इसका संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है।"

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व

कार्यक्रम में परामर्शदाता श्री नगेंद्र चतुर्वेदी, श्री रामकिशोर देवलिया, श्री बृजकिशोर धाकड़, श्री दीपक शर्मा, श्री कृष्णकांत कुशवाह और अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और जल गंगा अभियान की दिशा में उनके योगदान के लिए प्रेरित किया गया।


Post a Comment

0 Comments